एड्स के साथ साथ कोरोना से बचने की भी जानकारी ddnewsportal.com

एड्स के साथ साथ कोरोना से बचने की भी जानकारी ddnewsportal.com

एड्स के साथ साथ कोरोना से बचने की भी जानकारी 

केयर संस्था ने पांवटा साहिब की झींवर काॅलोनी मे आयोजित किया जागरूकता शिविर

केयर स्वयंसेवी संस्था ने पांवटा साहिब के झींवर कॉलोनी में हिमाचल एड्स कन्ट्रोल सोसायटी  सौजन्य से विश्व एड्स माह के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ सिरमौर डॉ के. के. पराशर मौजूद रहे, जबकि विशेष रूप से बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। केयर संस्था के डारेक्टर रमेश अत्री द्वारा सीएमओ को शाल व हिमाचली टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर बीएमओ अजय देओल ने एचआईवी एड्स एवं कोविड-19 व अन्य बीमारियों से सम्बंधित कई अहम जानकारियां दी। जिला

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के के पराशर ने भी ए.आर. टी, एचआईवी, कोविड-19, टीबी सहित कई बीमारियों पर जानकारी साझा कर इनसे बचाव के उपाय बताए। इस मौके पर टीबी सुपरवाइजर कौशल्या देवी, संस्था निर्देशक रमेश अत्री, प्रबंधक आकांक्षा, धीरज,  निर्मला, विमला रानी, पियर एजुकेटर सहित कई महिलाएं मौजूद रही।